नितेश सैनी/सुंदरनगर
मंडी जिला पुलिस व एसआईयू टीम द्वारा बीते शनिवार को पकड़े गए युवकों से 59.48 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) मामले में आरोपियों की 5 दिन की पुलिस हिरासत समाप्त होने पर वीरवार को सुंदरनगर कोर्ट मेेंं पेश किया गया। जानकारी के अनुसार पकड़े गए युवकों को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विवेक खनाल के न्यायालय में पुलिस द्वारा पेश किया गया। पुलिस ने न्यायालय से आरोपियों को 5 और दिनों के लिए पुलिस रिमांड मांगा। जिस पर न्यायालय ने पुलिस रिमांड को मंजूर करते हुए आरोपी युवकों को 5 और दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
गौरतलब है कि एसआईयू की टीम ने सुंदरनगर में बीते शनिवार को एसएच-21 पर स्थित धनोटू चौक पर नाकाबंदी के दौरान अब तक की सबसे बड़ी 59.48 ग्राम चिट्टे की खेप पकडऩे में सफलता हासिल की थी। एसआईयू की टीम ने दिल्ली से मनाली की ओर आ रही एक प्राइवेट वोल्वो बस की चैकिंग की थी। इसी दौरान बस के अंदर बैठे दो युवकों की गतिविधि संदिग्ध नजर आने पर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से 59.48 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था। पुलिस की एसआईयू टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी को सौंप दिया था। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं मामले में पुलिस ने चिट्टे की खेप को लेकर मेन सोर्स का पता कर उन पर सर्जिकल स्ट्राइक करने का मन बना लिया है। पुलिस हिरासत में आरोपियों से चिट्टे के मेन सोर्स का पता कर उन्हें भी सलाखों के पीछे किया जाएगा। डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपियों को 5 दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया था। न्यायालय ने रिमांड को मंजूर करते हुए दोनों आरोपियों को पांच और दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों को सोमवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।