नितेश सैनी/सुंदरनगर
प्रेस क्लब सुंदरनगर के वरिष्ठ सदस्य एवं पत्रकार लीलाधर शर्मा की माता भीमी देवी (62) का देहांत हो गया है। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थी और उनका उपचार चल रहा था। उन्होंने वीरवार शाम करीब पांच बजे आखरी सांस ली।
लीलाधार शर्मा की माता जी के निधन पर हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष डा. रोशन लाल बाली, प्रेस क्लब सुंदरनगर के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, मुख्य सलाहकार अदीप सोनी, सदस्य बलविंद्र सोढी, जितेंद्र कुमार, युसूफ अंसारी, जसबीर सिंह, रजनीश हिमालयन, अमित शर्मा, राकेश शर्मा, उमेश शर्मा, रोशन लाल शर्मा, नितेश सैनी, जितेंद्र कटोच, अमरदीप वर्मा, विजय शर्मा, महेश कुमार शर्मा, गगन शर्मा, रमेश कुमार, नितिन शर्मा, भूपेंद्र सेन, राजेश ठाकुर, देवेंद्र गुप्ता, रमेश यादव, जबना चौहान व अन्य सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।
इधर, सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल व पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने भी पत्रकार लीलाधर शर्मा की माता भीमी देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
Leave a Reply