लीलाधर चौहान/जंजैहली(मंडी)
सिराज विधानसभा क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो रही है। सड़क मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं। गाड़ियों का आना-जाना भी बंद हो चुका है। ताजा जानकारी के अनुसार इस वक्त शिकारी देवी मंदिर परिसर में लगभग पांच फुट बर्फ गिर चुकी है। देव कमरूनाग में भी लगभग पांच फुट बर्फ गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है। सिराज के शैटाधार में भी करीब पांच फुट बर्फ गिर चुकी है। इसी तरह से शूटिंग प्लेस भुलाह में भी लगभग तीन फुट बर्फबारी होने का समाचार मिला हुआ है।
जंजैहली में करीब एक फुट , हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के घर तांदी में करीब एक फुट, तूनाग में करीब आठ इंच, बक्सर में चार इंच, कांडा में करीब एक फुट और इसी तरह निचले सिराज क्षेत्र में आधा फुट बर्फबारी होने के समाचार प्राप्त हुए हैं। बर्फबारी से सिराज विधानसभा क्षेत्र के बागवान खुश नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि बर्फ से सेब की फसल अच्छी आने के संकेत होते हैं।
Leave a Reply