एमबीएम न्यूज़/ शिमला
पहाड़ों की रानी शिमला में मौसम पूरी तरह मेहरबान बना हुआ है। जनवरी माह में बार-बार हो रही बर्फ़बारी से यहां का पर्यटन व्यवसाय खूब फल-फूल रहा है। तीन दिन पहले बीते मंगलवार को हुई डेढ़ फुट बर्फ़बारी के बाद शिमला की वादियां फिर बर्फ से गुलज़ार हो गई हैं। रात से खराब चल रहे मौसम के बीच आज तड़के से शिमला में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया। पूरा शहर बर्फ की सफेद चद्दर में लिपटा नजर आ रहा है। इसके अलावा कुफरी व नारकंडा सहित शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में भी भारी बर्फ़बारी हो रही है।
इस बर्फ़बारी से अप्पर शिमला की सड़कें फिर अवरुद्ध हो गई हैं। हिन्दुस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग बीते मंगलवार से अवरुद्ध है। यह राजमार्ग बर्फ से ढका हुआ है तथा अप्पर शिमला का सम्पर्क कटा हुआ है। इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी के बाद से कई गांवों में अंधेरा पसरा है तो कई जगहों पर लोग घरों से बाहर नही निकल पा रहे हैं। बर्फ़बारी से शिमला जिले में 300 से अधिक सड़कें बाधित हैं। बर्फ़बारी के कारण सड़कों के बहाली कार्य में बाधा आ रही है। लोकनिर्माण विभाग को अब सड़कों को खोलने में वक्त लग सकता है।
वहीं ताज़ा हिमपात से शिमला शहर का ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है। फिसलन भरी सड़कों पर वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है। इस बर्फ़बारी से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शिमला का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है। मौसम विभाग ने कल शनिवार (26 जनवरी) तक मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है। 27 से 29 जनवरी तक मौसम साफ के साफ़ रहने का अनुमान है।
Leave a Reply