एमबीएम न्यूज़/ पावंटा साहिब
पावंटा साहिब में पवन ज्वेलर्स की दुकान के सामने चैन स्नैचिंग की घटना से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक तीन युवक चेहरे को ढककर बाइक पर घात लगाए हुए थे, ताकि दुकान से निकलने वाली किसी महिला से स्नैचिंग की जा सके। देर शाम की इस घटना में बाइक सवार चैन स्नैचिंग में कामयाब हो गए। इसी बीच एक दुकान के सीसी कैमरों में वारदात कैद हो गई।
अहम बात यह है कि पुलिस ने चंद मिनटों में ही एक चैन स्नैचर को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस के शिकंजे में आया एक चैन स्नैचिंग गिरी नगर क्षेत्र का रहने वाला है। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने बाइक को भी कब्जे में ले लिया है।
उधर थाना प्रभारी अशोक चौहान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एक बाइक सवार को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने माना कि बाइक भी कब्जे में ली गई है। उनके मुताबिक दो स्नैचर्स की तलाश की जा रही है।
Leave a Reply