अमरप्रीत सिंह/सोलन
परवाणु में तेज रफ्तार स्कूटी द्वारा एक युवती को टक्कर मारने का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार पुलिस में शिकायत युवती की मां ने दर्ज़ करवाई है। उन्होंने बताया है कि ओल्ड बेरियर परवाणु के पास स्कूटी नंबर (एचआर49जी 7532) जिसे मुकेश कुमार चला रहा था।
Demo pic
युवती की माँ ने बताया कि स्कूटी को लापरवाही से चलाते हुए उसने उसकी बेटी को टक्कर मार दी। जिससे उसकी बेटी को चोटें आई है। पुलिस मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।
Leave a Reply