अमरप्रीत सिंह/सोलन
परवाणु में तेज रफ्तार स्कूटी द्वारा एक युवती को टक्कर मारने का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार पुलिस में शिकायत युवती की मां ने दर्ज़ करवाई है। उन्होंने बताया है कि ओल्ड बेरियर परवाणु के पास स्कूटी नंबर (एचआर49जी 7532) जिसे मुकेश कुमार चला रहा था।
युवती की माँ ने बताया कि स्कूटी को लापरवाही से चलाते हुए उसने उसकी बेटी को टक्कर मार दी। जिससे उसकी बेटी को चोटें आई है। पुलिस मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।
Leave a Reply