एमबीएम न्यूज़/ऊना
पुलिस चौकी संतोषगढ़ के तहत पड़ते जटपुर के वार्ड नंबर-2 में अज्ञात शातिरों ने एक घर में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शातिरों ने घर में रखे लगभग 10 तोले के जेवर और तीन घडिय़ों सहित लगभग 51 हजार रूपये कैश के अलावा अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ किया हैं। पीडि़त परिवार का मुखिया विद्युत विभाग से सेवानिवृत एसडीओ है। रिटायर्ड एसडीओ की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग से सेवानिवृत एसडीओ राम प्रशाद शर्मा निवासी जटपुर वार्ड नंबर दो 15 जनवरी को अपनी पत्नी सुदेश कुमारी को मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में दवाई लेने गए थे। अस्पताल में 16 जनवरी को उनकी पत्नी को दाखिल कर लिया था, जबकि 18 को ऑप्रेशन हो गया था। 23 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। छुट्टी होने के उपरांत वह अपनी पत्नी के साथ अपने छोटे भाई के पास जीरकपुर चले गए।
जिसके बाद जब गुरूवार को घर पहुंचे तो घर के भीतर देखा तो घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। घर में से लगभग 10 तोले सोने के आभूषण, तीन घडिय़ां तथा 51 हजार रूपये की नकदी सहित अन्य कीमती सामान गायब पाया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस चौकी संतोषगढ़ को दी गई। उधर डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।—
Leave a Reply