एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
मनाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 990 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनाली पुलिस ने 16 मील के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान आने जाने वालों की चैकिंग की गई। एक व्यक्ति को जब तलाशी के लिए रोका और तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 990 ग्राम चरस बरामद की गई है।
पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर चरस को अपने कब्जे में ले लिया है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि चरस के साथ पकडे़ गए व्यक्ति की पहचान कुल्लू के व्यासर निवासी 42 वर्षीय प्रकाश चंद के रूप में हुई है।
Leave a Reply