हमीरपुर : अवैध डम्पिंग से तालाब बना एनएच हमीरपुर-सरकाघाट-मंडी….

एमबीएम न्यूज़ /हमीरपुर 

कल रात से हो रही लगातार बारिश से हमीरपुर-सरकाघाट-मंडी नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों की दिक़्क़तें बढ़ गई हैं। टौणी देवी के पास कोल्हू सिद्ध में अवैध डम्पिंग के कारण सड़क ने तालाब का रूप धारण कर लिया है। इसी कारण यहां से गुज़रने वाले दोपहिया वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वाले राहगीरों को ख़ासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग़ौरतलब है कि स्थानीय लोगों द्वारा सड़क किनारे फैंकी गई मिट्टी और मलबे के कारण यहां पानी का जमावड़ा हो गया है, जिस वजह से यह दिक्कत पेश आ रही है। 

गौरतलब है कि जालंधर-मंडी एनएच वाया टौणी देवी ठाना दरोगन से आगे रास्ता पहले से ही ख़स्ता हालत में है। ऐसे में कोलहूसिद्ध के पास अवैध डम्पिंग साईट ने सड़क की हालत ख़स्ता कर दी है। स्थानीय निवासी सुनील कुमार का कहना है कि इस डम्पिंग साईट के कारण सड़क पर तालाब बन गया है। वहीं करमवीर राठौर का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का हल करना चाहिए ताकि जनता को सहूलियत मिल सके।

 ग्राम पंचायत बारीं प्रधान बबीता चौहान ने इस बारे में बताया कि संबंधित अधिकारियों को इस अवैध डम्पिंग की कई बार सूचना दी गई। पंचायत ने इस बारे प्रस्ताव डालकर प्रशासन को भी सूचित किया है। लोगों को आ रही दिक्कत को जल्द दूर किया जाना चाहिए।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *