सुंदरनगर नितेश सैनी
सुंदरनगर पुलिस थाना टीम ने सोमवार को सुंदरनगर शहर के सलाह के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान नलवाड़ खड्ड से सलाह की ओर पैदल आ रहे दो युवकों की गतिविधि संदिग्ध नजर आने पर पुलिस द्वारा उनकी तलाशी ली गई। वहीं तलाशी के दौरान उनके पास से 4 ग्राम चिट्टा हेरोइन) बरामद हुई। आरोपी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की तहसील सरकाघाट के रहने वाले हैं।
इनकी पहचान रवि ठाकुर (28) पुत्र राजेंद्र सिंह गांव बनाली डाकघर संधोल, तहसील सरकाघाट व निखिल शर्मा (24) पुत्र राजीव शर्मा निवासी गांव कनालग गली तहसील व डाकघर सरकाघाट जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस 4 ग्राम चिट्टे के साथ दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
Leave a Reply