नितेश सैनी/ सुंदरनगर
सुंदरनगर के लघु सचिवालय परिसर में मंगलवार को एसडीएम राहुल कुमार ने झंडा लहरा कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर आयोजित की गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर की रैली को रवाना किया। इस अवसर पर सीडीपीओ. कृष्णपाल शर्मा ने कहा कि सुपरवाइजर निक्कू राम, विकास शर्मा, आशा कुमारी और पूनम कुमारी के नेतृत्व में करीब एक सौ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायकों ने जागरूकता रैली के माध्यम से ललित नगर होते हुए अस्पताल चौक के दायरे में लोगों को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जागरूकता संदेश देगी।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के संचालित स्त्री अभियान के तहत उपमंडल की तमाम आंगनवाड़ी केंद्रों और पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। क्षेत्र के लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी से 26 जनवरी तक राष्ट्रीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसकी थीम बेहतर कल के लिए बेटियों को सशक्त करना है।
इस दौरान महिला मंडल की मदद से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के संदेश के स्टीकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा ने घरों पर लगाएं। ग्राम पंचायतों में स्त्री अभियान की बैठक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश पर पंचायत में एक प्रभात फेरी व रैली निकाली और सभी ग्राम पंचायतों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ली। दुर्गम पंचायत बटवाड़ में ाारी सर्दी के दौरान सचिव गोवरधन और कार्यकर्ता कुसुम, धवाल में प्रधान श्याम लाल और सुपरवाइजर नर्वदा देवी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं को लेकर ग्रामीणों को शपथ दिलाई।
Leave a Reply