वी कुमार/मंडी
शनिवार को मंडी में राज्य स्तरीय वाल्मिकी सभा का गठन किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों की वाल्मिकी सभाओं के प्रधान और महासचिवों ने मंडी आने की हामी भर दी है। यह जानकारी वाल्मिकी सभा मंडी के प्रधान रोशन लाल ने दी। उन्होंने बताया कि अभी तक जिलों में ही वाल्मिकी सभाएं चल रही हैं, जबकि प्रदेश स्तर पर इसका गठन नहीं हो सका है।
इसलिए सभी जिलों के प्रतिनिधि अब मंडी में एकजुट होकर प्रदेश स्तरीय सभा का गठन करेंगे। वहीं वाल्मिकी समाज से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में मंडी आकर इस सभा के गठन में अपनी भागीदारी निभाएंगे। राज्य स्तरीय सभा के गठन की बैठक 26 जनवरी शनिवार को वाल्मिकी मंदिर परिसर मंडी में आयोजित की जाएगी।
Leave a Reply