एमबीएम न्यूज़/ऊना
थाना हरोली के तहत टाहलीवाल चौंक पर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है। युवकों की पहचान संदीप व मनोज निवासी जलग्रां टब्बा के रूप में हुई है। युवकों के पास बोलेरो गाड़ी की नंबर प्लेट भी बदली हुई थी। गाड़ी का नंबर कुछ ओर था और नंबर प्लेट किसी ओर की थी। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम व अन्य धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक हरोली पुलिस ने सोमवार देर रात्रि टाहलीवाल चौंक पर नाकेबंदी की हुई थी। शक के आधार पर पुलिस ने बोलेरो गाड़ी की तलाशी ली, तो युवकों से 5.97 ग्राम चिट्टा बरामद हुई। पूछताछ करने पर युवकों ने अपनी पहचान संदीप व मनोज निवासी जलग्रां के रूप में बताई। जांच करने पर पुलिस ने पाया कि बोलेरों गाडी के नंबर प्लेट पर किसी ओर का नंबर लगाया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी हरोली कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवकों को जल्द कोर्ट पेश किया जाएगा।
Leave a Reply