एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
प्रेम ठाकुर ने सोमवार को जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कुल्लू का कार्यभार
संभाला। आज प्रातः उन्होंने अपनी उपस्थिति उपायुक्त युनूस को सौंपी और
तत्पश्चात वह जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों से मिले। बाद में उन्होंने
स्टाॅफ के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की और राज्य सरकार की
नीतियों और कार्यक्रमों को जिला में जन-जन तक पहुंचाने के संबंध में
विस्तारपूर्वक चर्चा की।
प्रेम ठाकुर राजनीति विज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा जनसम्पर्क एवं
विज्ञापन में स्नात्कोत्तर हैं। इससे पूर्व वह सूचना एवं जनसम्पर्क
निदेशालय शिमला में सूचना अधिकारी के पद पर तैनात थे। उन्होंने कई वर्षों
तक बतौर सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी लाहौल-स्पिति मुख्यालय केंलग, शिमला,
सोलन तथा निदेशालय में सेवाएं दी हैं।
Leave a Reply