एमबीएम न्यूज़/नाहन
पुलिस थाना पच्छाद के तहत डिंगर-किन्नर पंचायत में एक नेपाली के ढांक से गिरने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंगर-किन्नर पंचायत के ग्राम डिंगर में वीरेंद्र कुमार की जमीन पर काम करने वाला नेपाली संघर्ष गिरी पुत्र हेमराज गिरी गांव से समीप जंगल से गुजर रहा था। उसी दौरान उसका पांव फिसलने से वह ढांक में जा गिरा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। नेपाली की मौत की जानकारी ग्रामीणों ने पच्छाद पुलिस को दी।
जिस पर पुलिस ने नेपाली के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज ले गए हैं। जबकि नेपाली की मौत की छानबीन के लिए थाना प्रभारी पच्छाद मौके पर गए हैं। नेपाली की मौत की पुष्टि करते हुए पच्छाद थाना प्रभारी बीरू अहमद ने बताया कि जांच के दौरान ग्रामीणों के अनुसार नेपाली संघर्ष गिरी की ढांक से गिरने से मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
Leave a Reply