दिम्मी को हराकर बिझड़ी ने जीती ट्रॉफी, सुपर ओवर में दी शिकस्त….

 एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर

युवा मंडल बडैहर के सौजन्य से ऊधो राम व संजीव शर्मा की याद में मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट समापन हो गया। उसके मुख्यतिथि पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान व पीएनबी भरेड़ी के उपप्रबंधक पुरूषोतम लाल थे। प्रथम सेमीफाइनल मैच बिझड़ी व तरक्वाड़ी के बीच खेला गया। जिसमें बिझड़ टीम विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मैच मुंडखर व दिम्मी के बीच खेल गया, जिसमें दिम्मी विजयी हुई। फाइनल मैच बिझड़ व दिम्मी के बीच खेला गया।

जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिझड़ की टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट पर 117 रन बनाकर दिम्मी टीम के लिए 118 रन का लक्ष्य रखा।  जिसमे दिम्मी की टीम ने 118 रन का पीछा करते हुए 15 ओवर में 117 रन बनाकर मैच ड्रा कर दिया। उसके बाद एक-एक ओवर का सुपर ओवर हुआ। जिसमें दिम्मी की टीम ने बबल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर एक रन बनाया। बिझड़ की टीम ने पहली ही बॉल पर सिक्स लगाकर विजय प्राप्त कर ली।

कार्यक्रम के अंत मे मुख्यतिथि ने विजेता टीम बिझड़ को 21 हजार रूपयें व ट्राफी, उपविजेता टीम दिम्मी को 15 हजार रूपयें इनाम व ट्राफी दी गई। मैन ऑफ दी सीरीज का खिताब बिझड़ी के रवि कुमार को दिया गया व मैन ऑफ दी सीरीज अक्षय कुमार को दिया गया। युवक मंडल बडैहर के सदस्य राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 से अधिक टीमें भाग लिया। इस मौके पर राजेश कुमार, पवन कुमार, सिम्मी, जानू, पवन, उपप्रधान विजय डोगरा, वतन सिंह डोगरा, रमेश जुगलानी इत्यादि भी उपस्थित रहे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *