एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
पुलिस चौकी गलोड प्रभारी एएसआई विक्रम सिंह ने खडड् में अवैध रूप से खनन करते हुए फाहल प्लासी क्षेत्र में तीन ट्रैक्टरों को पकड़ कर मौके पर ही 5100-5100 के कुल तीन 15,300 रूपये के चालान किए। इसके अतिरिक्त बिना हैल्मेट व ट्रिप्पल राईडिंग करते हुए वाहन चालकों का 300 रूपयें का चालान किया।
प्रभारी विक्रम सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि खड्डों में किए जाने वाले अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी ट्रैक्टर चालक अवैध खनन करते हुए पकड़ा जाएगा। उसके साथ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Leave a Reply