सोलन के 731 डिफॉलटर बिजली उपभोक्ताओं के कटेंगे कनेक्शन…25 लाख से बढ़ेगा खजाना

अमरप्रीत सिंह  /सोलन 

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड द्वारा उन उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे, जिन्होंने दिसम्बर माह में अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं। यह जानकारी आज यहां प्रदेश विद्युत बोर्ड निगम लिमिटिड के सहायक अभियंता मुनीष कुमार आर्य ने दी। उन्होंने कहा कि काटे जाने वाले कनेक्शन की कुल संख्या 731 है।

उपभोक्ताओं द्वारा जमा न करवाई गई कुल राशि 25,11,937 रुपये है। इनमें 391 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 10,43,885 रुपये है। कुल उपभोक्ताओं में से 296 व्यवसायिक उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 12,15,337 रुपये है। अन्य 44 उपभोक्ताओं की राशि 2,52,715 रुपये है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने बिल 30 जनवरी, 2019 तक जमा करवा दें। उन्होंने कहा कि इस दिन एक काउंटर सेर चिराग (जौणाजी) और एक काउंटर ब्रूरी में भी लगाया जाएगा।

उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि अपने बिजली बिल जमा करवाने के साथ-साथ वे अपने मोबाईल नम्बर भी कार्यालय में दर्ज करवा दें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने बिल पेटीएम, एजेजॉन डॉट कॉम, गूगल-पे तथा विद्युत बोर्ड की वैबसाईट
 www.hpseb.com द्वारा भी जमा करवा सकते हैं।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *