अमरप्रीत सिंह/सोलन
नशे पर शिकंजा कस्ते हुए सोलन की परवाणु पुलिस ने गत देर सायं चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। देर रात परवाणु पुलिस ने भुपेंद्र कुमार (29) सुपुत्र विनोद कुमार निवासी गांव टिपरा डाकघर मसूलखाना से 3.81 ग्राम चिटटा/ हेरोइन बरामद की है।
जिस पर मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में ले जा रही है।
Leave a Reply