अमरप्रीत सिंह/सोलन
नशे पर शिकंजा कस्ते हुए सोलन की परवाणु पुलिस ने गत देर सायं चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। देर रात परवाणु पुलिस ने भुपेंद्र कुमार (29) सुपुत्र विनोद कुमार निवासी गांव टिपरा डाकघर मसूलखाना से 3.81 ग्राम चिटटा/ हेरोइन बरामद की है।
Demo Pic
जिस पर मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में ले जा रही है।
Leave a Reply