एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
खेल विकास संगठन हिमाचल प्रदेश कुल्लू के ढालपुर मैदान में राज्य स्तरीय स्पो स्टेट स्पोर्टस फेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। यह प्रतियोगिता 19 से 21 जनवरी तक होगी जिसमें प्रदेश भर से अंडर-14 से लेकर अंडर-19 तक के बाॅयज और गर्ल्स खिलाड़ी भाग लेंगे। खेल संगठन के अध्यक्ष रमेश बुटो, सचिव पंकज कुमार और कोषाध्यक्ष राहुल सैणी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आगाज 19 जनवरी को बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी करेंगे।
समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में बॉस्केट बाल, बॉलीबाल और फुटबाल खेलें होंगी। जिसमें हिमाचल प्रदेश के अंडर-14 से लेकर अंडर-19 तक के छात्र और छात्राएं खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेगा। उसे नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, प्रेम शर्मा, राजेश वििश्ष्ठ, राजन कात्यायन, प्रेम महता, राज ठाकुर भी मौजूद रहेंगे।
Leave a Reply