एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
कृषि विभाग हमीरपुर के पास कृषि यंत्रों की सप्लाई पहुंच गई है। कृषि यंत्र लेने के लिए किसान विक्रय केंद्रों में संपर्क कर सकते हैं। किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी पर यह कृषि यंत्र प्रदान किए जाएंगे। कृषि यंत्रों में स्प्रे पंप और वाटर टब आदि शामिल हैं। जिला हमीरपुर के किसान कृषि संबंधित यंत्र लेने के लिए जल्द कृषि विक्रय केंद्र पहुंचे। कृषि विभाग ने सभी कृषि विक्रय केंद्रों में डिमांड के मुताबिक यंत्र भेज दिए हैं। विभाग के पास दो तरह के स्प्रे पंप मौजूद हैं।
एक मैनुअल और दूसरा बिजली मैनुअल सोलर पैनल से चल सकता है। किसान अपने नजदीकी विक्रय केंद्र में इसके लिए संपर्क करें। बता दें कि विभाग द्वारा किसानों को सस्ते दामों पर यह कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। बाजार में कृषि यंत्रों की काफी कीमत है। कृषि यंत्रों की कीमत ज्यादा होने के कारण किसान इनको खरीद नहीं पाते है। इस संबंध में कृषि विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक युद्धवीर सिंह पठानिया ने कहा किसान कृषि संबंधित यंत्र लेने के लिए कृषि विक्रय केंद्रों से संपर्क करें।
Leave a Reply