एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
अग्घार पंचायत के बुठवीं टांगरियां गांव में एक युवती ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। अग्घार पंचायत के गांव बुठवीं निवासी 19 वर्षीय शाईना शर्मा पुत्री शक्ति चंद ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया है। हालत बिगड़ने पर परिजन भोरंज अस्पताल ले गए, जहां से उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। यहां पहुंचते ही शाईना ने दम तोड़ दिए।
अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस थाना भोरंज को दी। पुलिस थाना प्रभारी बलवंत ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। मामले की जांच एएसआई परमजीत को सौंपी गई है। युवती के ताया तथा मामा की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
Leave a Reply