नितेश सैनी /सुंदरनगर
सांसद रामस्वरूप शर्मा द्वारा स्वयं को बतौर प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनावों के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र से उतारने की बात जगजाहिर हो गई है। जिससे मंडी संसदीय क्षेत्र से टिकट के दावेदारों में खलबली मच गई है। जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र से यूथ आइकन के रूप में उभर कर आए युवा इंजीनियर प्रवीण ठाकुर मंडी संसदीय क्षेत्र में नुक्कड जनसभाएं करके युवाओं की पसंद बन चुके हैं। वहीं इसी कतार में अन्य कई दावेदारों में भाजपा प्रवक्ता अजय राणा, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह भी भाजपा के टिकट की दावेदारी कर चुके हैं।
वहीं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के एलान से पहले ही सांसद रामस्वरूप शर्मा के चुनावी बिगुल बजाने से कि वह ही मंडी सीट से चुनाव लड़ेंगे और वह इस दिशा में लंबे समय से प्रदेश के लोगों के बीच में जाकर कार्य में जुटे हुए हैं। दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं। टिकट आवंटन को लेकर सांसद रामस्वरूप शर्मा का आया बयान किया कि अधिवेशन में टिकट पर कोई चर्चा नहीं हुई। टिकटों का निर्णय भाजपा का शीर्ष नेतृत्व करता है। लेकिन देश के लोगों ने एक बार फिर से मजबूत सरकार की बजाय मजबूत मोदी बनाने का मन बना लिया है।
इसलिए आगामी चुनाव में मोदी सत्ता में आएंगे और हिमाचल प्रदेश की 4 सीट फिर से भाजपा जीत दर्ज करेगी। लेकिन लोगों के हल्के से बात नहीं उतर रही है कि रामस्वरूप शर्मा ने स्वयं को प्रत्याशी के रूप में सामने लाने के बाद चुनावी बिगुल फूंक दिया है। मगर वर्तमान में सांसद ने खुद ही चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। जोकि लोगों के हल्के से नहीं उतर रहा है। वर्तमान सांसद के इस तरह के बयान से मंडी संसदीय के भाजपा के अन्य टिकटार्थियों में खलबली का माहौल मच गया है और तरह तरह की चर्चाओं का दौर गर्म हो गया है।
Leave a Reply