एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब चार किलोमीटर दूर लैफ्ट बैंक में तलोगी के पास ब्यास नदी में एक शव फंसा हुआ मिला है। जिसे निकालने के लिए प्रशासन, पुलिस और दमकल विभाग की टीमें पहुंच चुकी है जो शव को नदी से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। शव को नदी से बाहर निकालने के बाद ही इसकी शिनाख्त हो पाएगी। रैस्क्यू दल को शव को नदी से बाहर निकालने के लिए कड़ी मश्क्कत करनी पड़ रही है।
एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी कि एक शव नदी के बीचोंबीच फंसा हुआ है जिसके चलते पुलिस की टीम तुरंत रवाना हो गई है और पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालने के लिए दमकल विभाग की टीम को बुलाया है और शव को नदी से बाहर निकालने का कार्य जारी है।
Leave a Reply