एमबीएम न्यूज़/नाहन
उत्तर भारत की सबसे बड़ा क्रिकेट मुकाबला वीर शिवजी कप 23 जनवरी से पावंटा के नगर परिषद मैदान पर शुरू होगा। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर इस प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में दून स्ट्राइक क्लब देहरादून व विकासनगर के मध्य मुकाबला होगा। एक माह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में नामी टीमें भाग लेती है। मैदान में ट्रफ विकेट बनकर तैयार हो गई है।
शिवाजी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने बताया कि 23 साल से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता की बदौलत कई युवा खिलाडी रणजी ट्रॉफी भी खेल रहे है। उत्तर भारत की नामी टीमें आने से जहां खेल प्रेमियों का मनोरंजन होता है वहीं स्थानीय खिलाडियों को भी काफी कुछ सिखने को मिलता है। प्रतियोगिता का उद्घाटन एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर करेंगे।
Leave a Reply