एमबीएम न्यूज़/ऊना
थाना ऊना के तहत झलेडा में पेश आए दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचाना नही हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल में भेज दिया है। वही अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सोम मंगल की रात को झलेड़ा में एक अज्ञात वाहन ने राहगीर को कुचल दिया।
लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पडे व्यक्ति को राह से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर देखा तो व्यक्ति मृत था। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। व्यक्ति के पास कोई कागजपत्र न मिलने के कारण पहचान नहीं हो पाई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर पहचान के लिए शव गृह में रख दे दिया गया है।
Leave a Reply