हमीरपुर : टौणी देवी में शहीद अनिल मैमोरियल बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू….

एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर

टौणी देवी में सालाना दो दिवसीय शहीद अनिल मैमोरियल बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई। इसका शुभारंभ राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच भूपिंद्र ठाकुर व परशु राम अवार्डी पुष्पा ठाकुर ने किया। प्रतियोगिता में डेढ़ दर्जन से अधिक टीमें भाग ले रही है। शुभारंभ अवसर पर भूपिंद्र ठाकुर ने कहा कि टौणी देवी का नाम बास्केटबॉल के लिए वर्षो से प्रचलित है। इस परंपरा को आज भी यहां पर जीवित रखा हुआ है। टौणी देवी ने कई नामी खिलाड़ी दिए है। जिसमें एथलेटिक्स खिलाड़ी पुष्पा ठाकुर भी इसी स्कूल की छात्रा है। जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया।

सरकार ने इन्हें परशु राम अवार्ड से अलंकृत किया था। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह नशे की प्रवृति में न फंसे तथा खेलों को बढ़ावा देकर इसे अपना करियर बना सकते है। खेलों व खिलाडिय़ों के लिए सरकार प्रोत्साहन के तौर पर कई योजनाएं चला रही है। इस दौरान पहले मैच में रूड़की ने बिलासपुर को 50-32, दूसरे मैच में छत्रैल ने बगवाड़ा को 68-44, तीसरे मैच में बिलासपुर ने ऊना को 62-54, चौथे मैच में जय माता टौणी देवी की टीम ने धार को 52-42 व पांचवे मैच में हमीरपुर ने बीएसएफ की टीम को 77-58 के अंतर से करारी शिकस्त दी।

रविवार शाम को एएसपी हमीरपुर बलवीर सिंह ने भी प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जिन्हें आयोजकों ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता का समापन सोमवार को होगा। जिसमें एसडीएम हमीरपुर जफर इकबाल बतौर मुमुख्यातिथि शिरकत करेंगे। विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।

शुभारंभ अवसर पर बीडीसी सदस्य प्रेम लता, टपरे पंचायत की प्रधान रजनीश कुमारी, उपप्रधान अजय चौहान, रविंद्र ठाकुर, रितेश चौहान, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रवि राणा, कृष्ण चंद, हैप्पी, मनोज, समी, बबली, संजीव, सुरेश, अरविंद, अशोक ठाकुर, सोनू व युवक मंडल दरकोटी के प्रधान अजय शर्मा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। Attachments area


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *