एमबीएम न्यूज़ /हमीरपुर
बड़सर क्षेत्र में एक छेड़छाड़ को मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरजू राजपूत पुत्र विजयपाल बरेली यूपी निवासी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह बड़सर क्षेत्र में किराए के मकान पर रहता है।
रविवार शाम को जब मैं अपने कमरे में था तब क्षेत्र के दो लड़के निखिल व मिट्ठू गांव बरोली बड़सर वहां आए। मेरे कमरे में और उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने लगे जब उसने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनका मेडिकल करवा दिया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
उधर एसएचओ बड़सर जगदीश चंद ने बताया कि पुलिस ने छेड़छाड़ को मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है व मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply