एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
जिला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी के खलाड़ा नाला में वृद्ध की ढांक से 500 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वृद्ध बाजार से घर जा रहा था। रास्ते में अचानक वृद्ध पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसके सिर पर गहरी चोट लगी। वृद्ध ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान खलाड़ा नाला निवासी 70 वर्षीय प्रेम दास के रूप में हुई है। एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने मामले पुष्टि की है।
Leave a Reply