एमबीएम न्यूज़ /शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपनी धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर सहित रविवार सायं उनके सरकारी आवास ओक ओवर में शिमला शहर के लोगों के साथ लोहड़ी मनाई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री को लोहड़ी की शुभकामनाएं देने पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने लोहड़ी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार उनके जीवन में समृद्धि व खुशहाली लेकर आएगा। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव संजय कुंडू, प्रधान सचिव आबकारी एवं कराधान जे.सी. शर्मा, सचिव भाषा एवं संस्कृति डॉ. पूर्णिमा चौहान, उपायुक्त अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल सहित भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Leave a Reply