पहली टी-टवेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए HPCA ने किया खिलाडियों का चयन

अभिषेक मिश्रा / बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के तत्वावधान में प्रदेश की पहली टी-टवेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर टीम का चयन रविवार को किया गया।

जानकारी देते हुए बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने बताया कि मोहेंद्र चंदेल की अध्यक्षता मेंहुए इस ट्रायल में उमेश गौतम व विजय सोनी ने सदस्य की भूमिका निभाई। जबकि आरके रघु संयोजक थे। विशाल जगोता ने बताया कि प्रथम चुने गए 15 खिलाडियों में अमित रघु, अमन शर्मा, निखिल चंदेल, प्रशांत रघु, देवांश गौतम, नकुल राज, राहुल ठाकुर, अभय मेहता,सूर्य प्रताप, दीपक चौहान, लवशेक, उदित संख्यांन, प्रहलाद, रोहित ठाकुर व मोहमद अजहरूदीन को शामिल किया गया।

जगोता ने बताया कि यह टी -टवेंटी प्रतियोगिता 20 जनवरी से हिमाचल के बिलासपुर, ऊना, नादौन व धर्मशाला में  खेली जाएगी। आईपीएल से पूर्व होने वाली इस चैंपियनशिप से राष्ट्रीय टी
टवेंटी प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया जाएगा। 


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *