अभिषेक मिश्रा /बिलासपुर
जिला खो -खो एसोसिएशन के तत्वधान में रविवार को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला में खो-खो के दूसरे चरण के ट्रायल संपन्न हुए। यह ट्रायल हिमाचल खो-खो एसोसिएशन के सहसचिव अमरजीत ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुए। अमरजीत ठाकुर ने बताया कि जिला स्तरीय खो-खो टीम के लिए यह ट्रा ट्रायल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि युवाओं में खो-खो के ट्रायल को लेकर भारी उत्साह था और यहां संपन्न हुए ट्रायल में 140 युवाओं ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रथम चरण के ट्रायल जुखाला स्कूल में हुए थे, जिनमे 60 लड़कों तथा लडकियों ने भाग लिया था। इसके बाद रविवार को दूसरे चरण के का आयोजन किया गया, जिसमे 80 लड़कों तथा लड़कियों ने भाग लिया। इन ट्रायल के बाद अब ट्रायल में पास हुए खिलाडियों की सूची बनाई जा रही है और जल्द ही चयनित खिलाडियों को उनके चयन की सूचना दे दी जाएगी। अमरजीत ठाकुर ने बताया कि इन ट्रायल में चयनित हुए खिलाडियों का दस दिवसीय अभ्यास वर्ग जुखाला में आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद बिलासपुर जिला के धार टटोह में खो खो की पुरुष व महिला वर्ग की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
जुखाला में खो खो टीम के ट्राइल हिमाचल खो खो एसोसिएशन के सह सचिव अमरजीत ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुए जिसमे नवीन नड्डा, चंद्रशेखर ठाकुर , प्रदीप ठाकुर, रमेश पीटीआई, मनोज ठाकुर, चुनी लाल ठाकुर, अश्वनी ठाकुर ने चयनकर्ता की भूमिका निभाई।
Leave a Reply