नितेश सैनी/सुंदरनगर
शनिवार को राजकीय बहुतकनीकी के खेल के मैदान में जिला की सीनियर टी टवेंटी टीम का चयन किया गया। टीम में ऋषि धवन, राघव धवन, प्रताप ठाकुर, पंकज शर्मा, दिनेश, कपिल, लक्ष्य, विक्रांत बक्शी, सुगम परमार, जयसिंह, कार्तिक, गिरीश, राजेश रिक्की, निखिल ठाकुर, एकांत ठाकुर, अंकुश, देवांश राणा, अनिरूद्ध, सूरज, जयसिंह, लाभ सिंह, नितेश धीमान, प्रवीण कुमार, अमित सकलानी, आयुश जंबाल, राहुल ठाकुर, प्रशांत, शिवम शर्मा तथा ध्रुव राज को शामिल किया गया।
चयनित खिलाडिय़ों का शिविर रविवार को पड्डल मैदान मंडी में लगाया जाएगा। रविकांत जंबाल ने बताया कि जिला मंडी की टीम 20 जनवरी को नादौन के अ मतर मैदान में खेलेगी। टीम का कैंप कोच मनीष गुप्ता की अगुवाई में लगाया जाएगा। जबकि अनिल शर्मा गुड्डू टीम के मैनेजर होंगे।
Leave a Reply