एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
देश-विदेश में विख्यात पर्यटन व देवभूमि कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से संपन्न प्रेस क्लब भवन स्थापित होगा। जिसमें एक हाईटेक लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही प्रेस क्लब भवन में पत्रकारों के अलावा वहां खबरों के संदर्भ में आने वाले लोगों के लिए भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इस बारे में प्रेस क्लब भुंतर के अध्यक्ष व महासचिव के साथ चर्चा करते हुए कुल्लू के उपायुक्त यूनुस ने कहा कि भुंतर प्रेस क्लब का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। जिसके लिए मुख्यमंत्री ने भी फिलहाल 25 लाख देने में अपनी सहमती दे दी है।
उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब भवन के लिए प्रारंभिक तौर उन्होंने दस लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। इसके साथ ही उपायुक्त ने बताया कि प्रेस क्लब के लिए भूमि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नाम ट्रांसफर करने की प्रक्रिया चली हुई है और वह अपने स्तर पर इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करवाएंगे। ताकि भुंतर प्रेस क्लब भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा सके। उन्होंने भुंतर प्रेस क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि भुंतर प्रेस क्लब ने प्रेस भवन को लेकर जो परिकल्पना तैयार की है वह सराहनीय है। क्योंकि प्रेस क्लब भवन में हाईटेक लाइब्रेरी बनाने का सुझाव भुंतर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को दिया है।
उल्लेखनीय है कि भुंतर प्रेस क्लब भवन में स्थापित की जाने वाली लाइब्रेरी में हर तरह की प्रतियोगी पत्रिकाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सप्ताह में एक बार वहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए तैयारियों संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए किसी ने किसी विशेष व्यक्ति को बुलाया जाता रहेगा। ताकि स्थानीय युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हैं किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
इसलिए प्रेस क्लब भवन विस्थापित होने वाली लाइब्रेरी में युवाओं के अलावा अन्य सभी वर्गों के लिये पाठय सामग्री उपलब्ध करवाई जायेगी। उपायुक्त ने इस संबंध में भुंतर प्रेस क्लब को अपना हर संभव सहयोग देने का भरोसा देते हुए कहा कि प्रेस क्लब की यह परिकल्पना बहुत ही सुंदर है। उन्होंने भुंतर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही प्रेस क्लब भवन निर्माण संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करके निर्माण कार्य जल्द शुरू करवा देंगे।
Leave a Reply