युवा कांग्रेसियों ने जयदीप की अगुवाई में राठौर के अध्यक्ष बनने पर बांटी मिठाई….

एमबीएम न्यूज़/नाहन 

शिमला लोकसभा युवा कांग्रेस महासचिव जयदीप शर्मा की अगुवाई में युवा कांग्रेस ने कुलदीप राठौर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर यशवंत चौंक पर मिठाइयां बांटी। जयदीप शर्मा ने कहा कि कुलदीप राठौर के पास संगठन में कार्य करने का लंबा अनुभव है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष समेत युवा कांग्रेस व प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व प्रवक्ता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर उन्होंने काम किया है। जिसका फायदा कांग्रेस के सभी अग्रणी संगठनों को मिलेगा। 

साथ ही 2019 के लोकसभा चुनावों में शिमला सहित प्रदेश की अन्य तीनो सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। राठौर की नियुक्ति के लिए जयदीप ने चेयरपर्सन यूपीए सोनिया गांधी, एआईसीसी के अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा व प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पंकज यादव, अमर, प्रीतपाल, हरभजन, गुरप्रीत, सर्वजीत सिंह, महेश, इंद्रजीत, असगर अली व संदीप आदि मौजूद थे। 


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *