मबीएम न्यूज़/हमीरपुर
पुलिस चौकी जाहू के क्षेत्र में बिगडैल वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा कड़ा शिकंजा कसा गया। बताते चलें कि पुलिस चौकी जाहू में काफी दिनों से शिकायतें आ रही थी कि कुछ एक वाहन चालक ट्रिपलिंग, बिना हेलमेंट के मोटरसाइकिल तेजी से चलाते हैं। इससे पैदल चलने वाले व अन्य को भी परेशानियों का सामना करन पड़ता है। इनमें से कुछ मोटरसाइकिल वाले प्रेशर हार्न का प्रयोग करते हैं। जिससे क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण फैलता है।
इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए भोरंज पुलिस प्रभारी कुलवंत ने कल शाम पुलिस बल के साथ जाहू में नाका लगाया। ड्रंक एंड ड्राइव तथा एमवी एक्ट के अंतर्गत 41 चालान काटे गए व उनसे 11,200 रुपए जुर्माना वसूला। खबर की पुष्टि करते हुए भोरंज थाना प्रभारी कुलवंत ने बताया कि कुछ दिनों से कानून की अवहेलना करने की शिकायतें आ रही थीं। भविष्य में भी ये अभियान जारी रहेगा। यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Leave a Reply