एमबीएम न्यूज़ /नाहन
विधानसभा क्षेत्र के गांव लौहगढ़ में यामिन नामक व्यक्ति का घर जल कर राख हो गया है, परन्तु परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।अग्निकांड की घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने जिला प्रशासन एवं एसडीएम पांवटा, पुलिस तथा अग्निशमन विभाग को निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर बचाव एवं राहत कार्य आरंभ करें और प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता मौके पर प्रदान जाए।
उन्होंने प्रशासन को यह निर्देश दिए कि प्रभावित परिवार के अस्थाई तौर पर ठहरने की व्यवस्था के अतिरिक्त कंबल राशन इत्यादि का प्रावधान किया जाए, ताकि प्रभावित परिवार को सर्दी के मौसम में कोई परेशानी न हो। डॉ. बिंदल ने आगजनी की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया और परिवार के मुखिया यामिन को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा पुलिस व अन्य टीम के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंच गए है।
प्रभावित परिवार के अस्थाई तौर पर पुनर्वास करने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होने बताया कि प्रभावित परिवार को फौरी राहत के रूप में दस हजार की राशि मौके पर प्रदान की गई। उन्होने कहा कि अग्निकांड की घटना और नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।