अमरप्रीत सिंह/सोलन
सोलन पुलिस की टीम ने गत रात्रि एक कार से अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की टीम ने चैकिंग के लिए देवथल में नाका लगाया हुआ था। तभी गंभरपूल की तरफ से ऑल्टो कार नंबर (एचपी71-3719) के लिए रोका। चैकिंग के दौरान कार में 2 लोग सवार थे। कार को 24 वर्षीय दीपक चला रहा था। वहीं करमचंद साथ बैठा हुआ था।
चैकिंग के दौरान कार की डिक्की से पुलिस को 35 बोतलें देसी शराब नॉट फॉर सेल इन हिमाचल बरामद हुई। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि एएसपी शिवकुमार शर्मा ने की है।
Leave a Reply