एमबीएम न्यूज़/नाहन
सरकार ने सिरमौर जिला के शिक्षा विभाग में 71 अंशकालिक जलवाहकों को दैनिक भोगी बनाकर नए साल का तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार जहां समाज के हर वर्ग के कल्याण के प्रति कृत संकल्प है वहीं कर्मचारियों के हितों के प्रति भी संजीदा है। दैनिक भोगी बनने से प्रत्येक जहलवाक कर्मचारी का मासिक वेतन तीनगुना बढ़ गया है। सिरमौर जिला में कुल 71 जल वाहकों को दैनिक भोगी करने के आदेश जारी कर दिए गए। इन अंशाकालिक जल वाहकों को जहां वर्तमान में करीब 2200 रुपये मासिक वेतन मिलता था, वहीं अब दैनिक भोगी होने के बाद उन्हें प्रति माह करीब 6500 रुपये मिलेंगे।
दैनिक भोगी प्रक्रिया के दौरान कई जल वाहक विधानसभा अध्यक्ष से भी मिले थे। शैक्षणिक योग्यता के संबंध में पेश आ रही समस्या को शिक्षा निदेशालय स्तर पर चर्चा के उपरांत सभी पात्र जलवाहकों दैनिक भोगी कर दिया गया है। उधर, सिरमौर जिला अंशकालीन जलवाहक संघ की अध्यक्ष पूनम कुमारी और उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने अंशकालीन जलवाहकों को दैनिक भोगी बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डा. बिंदल के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि दैनिक भोगी करने में शैक्षणिक योग्यता के संदर्भ में जो संशय बन गया था उसे विधानसभा अध्यक्ष डा. बिंदल ने दूर करवा कर सभी को दैनिक भोगी करवाकर प्रशंसनीय कार्य किया है।