एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
सैंज घाटी में भेड़पालक की ढांक से गिरकर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार घाटी की शैंशर पंचायत के खाईण गांव का दीनानाथ भेड़ बकरियां चराने जंगल की तरफ गया था, लेकिन शाम के समय भेड़ बकरियां तो घर को लौट आई, परंतु भेड़ पालक नहीं आया। ग्रामीणों व परिजनों ने जब जंगल में जाकर ढूंढा तो दीना नाथ का शव गहरी खाई में गिरा पड़ा था। जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया, जहां पर 53 वर्षीय दीना नाथ का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एएसपी कुल्लू राज कुमार ने बताया कि सैंज घाटी शौंशर में भेड़ पालक की ढांक से गिरने मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply