एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
कड़ाके की ठंड में कठिन परिस्थितियों में गुजर-बसर करने वाले गरीब परिवारों के लिए जिला रैडक्राॅस सोसाइटी ने एक सराहनीय पहल करते हुए इन परिवारों को कंबल उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में बुधवार को सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जिलाधीश यूनुस ने भुंतर की झुग्गी बस्ती का दौरा किया। वहां रहने वाले लगभग 60 गरीब परिवारों को 200 कंबल वितरित किए।
इस अवसर पर जिलाधीश के साथ जिला रैडक्राॅस सोसाइटी के सचिव वीके मोदगिल और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधीश ने बीते दिनों कुल्लू की झुग्गी-बस्ती में रहने वाले लोगों को भी जिला रैडक्राॅस सोसाइटी की ओर से कंबल प्रदान किए थे। उन्होंने कहा कि ये परिवार बहुत ही कठिन परिस्थतियों में रह रहे हैं। जिला रैडक्राॅस सोसाइटी ने कड़ाके की ठंड में इनको कुछ राहत प्रदान करने के लिए कंबल प्रदान किए हैं।
Leave a Reply