नौणी विश्वविद्यालय में फ्रूटस एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग डिप्लोमा करने का सुनहरा अवसर

अमरप्रीत सिंह/सोलन 

डॉ. वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में फ्रूट्स एंड वेजीटेबल प्रोसेसिंग व बेकरी प्रोडक्ट्स पर आधारित एक साल के डिप्लोमा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह डिप्लोमा विश्वविद्यालय  के फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग द़वारा करवाया जाता है। इस साल आवेदकों के लिए खास बात यह है कि विश्वविद्यालय ने इस वर्ष इस डिप्लोमा कार्यक्रम की फीस बीस हज़ार से घटकार पाँच हज़ार रुपये कर दी है। यह फैसला इसलिए लिया 
गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस डिप्लोमा के लिए आवेदन कर इस कोर्स में प्रवेश ले सकें। 

इस कोर्स को कौशल विकास भत्ता के साथ भी जोड़ा गया है। जिसके तहत कोर्स करने वाले छात्र हिमाचल सरकार द्वारा दिए जा रहे कौशल विकास भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं और उसका लाभ ले सकतें हैं। इस कार्यक्रम के लिए शैक्षणिक योग्यता12वीं रखी गई है, जबकि इसमें कोई भी आयु सीमा नहीं रखी गई है। इस साल इस कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए छात्र 17 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। 19 जनवरी को इस डिप्लोमा कार्यक्रम की काउन्सलिंग की जाएगी। इस कार्यक्रम में कुल 35 सीटें रखीं गई हैं। विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर जाकर प्रोपेक्टस और एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *