एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब पांच किलोमीटर दूर पीरडी में एक रजाई गददे की दुकान में चारों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसमें लाखों के सामान पर हाथ साफ किया है। जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को चोरों तक पहुंचने में आसानी होगी। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दुकानदार राकेश कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से चोरो ने करीब 3 लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ किया है और उसके बाद चोर सीसीटीवी कैमरे को भी अपने साथ ले गए।
उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में उनकी दुकान से 4 बार चोरी हुई लेकिन पुलिस ने एक मामले में भी रिकवरी नहीं की। लिहाजा इस बार भी चोरों ने दुकान की खिड़की में लगे सरिए तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे पहले तीन बार हुई चोरी की घटना भी सीसीटीवी में कैद हुई थी लेकिन पुलिस चोरों तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई।
लिहाजा, इस बार भी चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस चोरों तक पहुंच पाएगी या नहीं इस पर भी भरोसा नहीं है।थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी की फुटेज काे भी अपने कब्जे में ले लिया है। क्षेत्र के लोगों को चोरी की घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply