एमबीएम न्यूज़/ऊना
क्षेत्र के मवाकोहला में एक घर में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर घर से गहने व 70 हजार की नकदी भी उड़ा लेकर फरार हो गए। पीड़ित शशिपाल सुपुत्र जसवंत राय ने बताया कि वह रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे। जब मंगलवार सुबह वो घर लौटे तो घर पर बिखरा सामान पड़ा देख वो हैरान रह गए।
उन्होंने बताया कि घर के बेड बॉक्स, अलमारी इत्यादि का सामान बिखरा पड़ा था। गहनों के पर्स फेंककर उनमें से गहने और करीब 70 हजार की नकदी ले उड़े थे। उधर चौकी प्रभारी राजिंद्र पठानिया ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply