एमबीएम न्यूज़/नाहन
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि सिरमौर जिला में 70 सालों में पहली दफा सभी पात्र 7487 व्यक्तियों को एक साथ सामाजिक सुरक्षा पैंशन स्वीकृत कर प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने रिकार्ड कायम किया है। उन्होंने कहा कि प्रथम जनवरी 2019 तक सामाजिक सुरक्षा से संबंधित सभी पैंशन मामलों को क्लीयर कर दिया गया है और कोई भी मामला पैंडिग नहीं है। डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सिरमौर जिला में वर्तमान में 33 हजार से अधिक पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान करने पर प्रदेश सरकार द्वारा करीब 10.72 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गर्व और खुशी की बात है कि भाजपा सरकार के मात्र एक वर्ष के कार्यकाल में सिरमौर जिला के समस्त 7487 पात्र व्यक्तियों को करीब 2.32 करोड़ रुपये की सामाजिक सुरक्षा पैंशन स्वीकृत कर दी गई है, जिसमें से 3809 लाभार्थी 70 वर्ष से अधिक आयु के हैं। डॉ. बिंदल ने सिरमौर जिला के सभी पात्र बुजुर्गो, विधवा/परित्यक्त महिलाओं, अक्षमों को आजीवन सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल का आभार जताया है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली ही बैठक में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने समाज के बुजुर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा पैंशन में बढ़ौतरी करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया, जिसके परिणाम स्वरूप जहां पैंशन में इजाफा हुआ वहीं सभी पात्र को पैंशन मिल सकी है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सहयोग और आशीर्वाद से ही हम सभी पात्र व्यक्तियों को आजीवन सामाजिक पैंशन देने में कामयाब हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा हिमाचल के प्रति उदार रहे हैं। गत साढ़े चार सालों में केंद्र सरकार ने हिमाचल को 72 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि विभिन्न विकास परियोजनाएं के लिए प्रदान की है।