भारतीय किसान संघ ने उठाई मांग : कर्जमाफी हल नहीं # प्रतिवर्ष मिले लाभकारी मूल्य…

वी कुमार/मंडी 

भारतीय किसान संघ की प्रदेश इकाई का कहना है कि कर्जमाफी किसानों की समस्याओं का कोई स्थायी समाधान नहीं है। कर्जमाफी के स्थान पर किसानों को प्रतिवर्ष लाभकारी मूल्य उनके खाते में जमा करवाया जाना चाहिए ताकि किसान अपने कार्यों को आसानी से कर सकें। भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने किसानों संग मिलकर आज मंडी जिला मुख्यालय पर अपनी इसी मांग को लेकर एक रैली निकाली।

डीसी मंडी के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को अपना मांगपत्र भेजा। संघ के प्रदेशाध्यक्ष डा. सोमदेव शर्मा ने कहा कि आज देश का किसान अपने इस कार्य को छोड़ता जा रहा है। युवा इस तरफ कोई रूचि नहीं दिखा रहे और नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। चुनावों के दौरान सरकारें किसानों के कर्जमाफी के वायदे तो कर देती है लेकिन किसानों की समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा है।

इन्होंने राज्य सरकार से मांग उठाई है कि प्रदेश में किसानों को लाभकारी मूल्य प्रदान किए जाएं। जिस किसान के पास जितनी जमीन है उस हिसाब से प्रतिवर्ष उसके बैंक खाते में एक निर्धारित रकम जमा की जाए ताकि किसान अपने कार्य को आसानी से कर सके।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *