बेटे की जीत के लिए धूमल ने कसी कमर, ऊना के भाजपाइयों को दिए चुनावी टिप्स…..

एमबीएम न्यूज़/ऊना 

लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। 2019 आते ही भाजपा ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। इसी कड़ी के तहत ऊना में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की पाठशाला लगाई। इस दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में धूमल ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों में जीत के टिप्स दिए। वहीँ धूमल ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला। धूमल ने कांग्रेस द्वारा अक्सर भाजपा के कार्यक्रमों पर निशाना साधती है और बाद में कांग्रेस भाजपा के कार्यक्रमों की ही नकल करती है।

धूमल ने केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के निर्णय का स्वागत भी किया। ऊना भाजपा की नव वर्ष की पहली बैठक ऊना के जिला परिषद भवन में हुई। बैठक में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। वहीँ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष एवं ऊना जिला के प्रभारी विजय अग्निहोत्री विशेष रूप से बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनावों में जीत परचम लहराने के लिए भाजपा ने इन बैठकों का दौर शुरू किया है। ऊना में हुई बैठक में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जीत के लिए टिप्स दिए। 

केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार की नीतियों को जन-जन तक लेकर जाने का आह्वान भी किया। वहीँ मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस द्वारा पन्ना प्रमुख सम्मेलनों को हीरा लाल-पन्ना लाल सम्मेलन कहने पर पलटवार किया। धूमल ने कहा कि कांग्रेस भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलनों से घबराई हुई है इसलिए ऐसी बयानबाजी करती है। धूमल ने कहा कि कांग्रेस भाजपा के कार्यक्रमों पर पहले तो निशाना साधती रही, बाद में इन्ही कार्यक्रमों की नकल करती है। 


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *