अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर
घुमारवीं में पिकअप की टक्कर से एक युवती के बुरी तरह से घायल होने की घटना सामने आई है। 18 वर्षीय युवती तनुबाला पुत्री मदन लाल निवासी दकड़ी हमीरपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान एक पिकअप ने उसे टक्कर मार दी, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल अवस्था में तुरंत युवती को घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे इलाज के लिए बिलासपुर रैफर कर दिया गया। यहां भी तनु की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply