एमबीएम न्यूज़ /पांवटा साहिब
पासतौन रोड़ पर निहालगढ के पास ऑटो और ट्रैक्टर की आपसी टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों का उपचार पांवटा सिविल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतक महिला जोगिन्द्र कौर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनो को सौंप आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक़ शमशेर सिंह पुत्र स्व. सुखराम निवासी गांव धर्मकोट डाकघर निहालगढ ने बताया कि शाम के समय अपना एक ऑटो रिक्शा लेकर बद्रीपुर से राजबन की तरफ जा रहा था। जब यह एक्रोन फैक्टरी के नजदीक पहुंचा तो पीछे से एक ट्रैक्टर ट्राली नम्बर (यूपी11बीए- 2684) आया। उसने ऑटो को पीछे टक्कर मार दी, जिस कारण ऑटो रिक्शा सड़क किनारे पलट गया। ऑटो में दो अन्य महिलाएं जोगिन्द्र कौर व सीमा देवी भी सवार थी।
ऑटो पलटने से चालक के सिर मे, जोगिन्द्र कौर को अन्दरुनी व सीमा देवी को सिर व बाजू में चोटें आई। घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकत्सक ने एक महिला जोगिन्द्र कौर को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अशोक चौहान ने मामले की पुष्टि की है।
Leave a Reply