एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
कुल्लू के दूरदराज क्षेत्र चबाई में एक मकान आग की भेंट चढ़ गया है। यह घटना रविवार शाम के समय पेश आई। घटना की सूचना मिलते ही उपमंडल मुख्यालय अनी से दमकल विभाग की टीम वाहनों के साथ मौके पर पहुंच और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। इस आगजनी घटना में लाखों का नुकसान होने की जानकारी है।
बताया जा रहा है कि यह मकान जीवानंद का है। फिलहाल ग्रामीण और दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि शनिवार देर रात को भी आनी उपमंडल के कोठी में भी देवता की सराय भवन आग की भेंट चढ़ गई है। इस सराय भवन में 12 दुकाने थी, जो जलकर राख हो गई हैं। इसमें लाखों का नुकसान हुआ है। नुकसान का आंकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और नुकसान की जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply